बैलेट डांस सीखना चाहते हैं रेमो

 रेमो डिसूजा डांस+ सीजन 6 के साथ लौट रहे हैं। शो के सुपर जज रेमो डिसूजा ने बताया कि

मैं इस नए सीजन और दर्शकों के रिएक्शन को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ क्योंकि हमारा हर सीजन हमेशा से और बेहतर होता जाता है और इस बार ख़ास यह है कि हम एक साल के अंतराल के बाद वापस लौटे हैं।

एक चीज जो सीजन 6 में दर्शकों को देखने को मिलेगी वो है टैलेंट, इस बार हम कुछ ऐसा लेकर आए हैं जो दर्शकों द्वारा पहले नहीं देखा गया, जिसे यूनिक और फ्रेश कहते हैं और जो उन्होंने देखा भी है तो अब वे उसे एक अलग अंदाज में, अलग तरीके से देखेंगे। बैलेट डांस  भविष्य में सीखना चाहूंगा पर मैं जानता नहीं कि इस उम्र और इस समय यह संभव हो पाएगा भी या नहीं पर मैं इसे सीखना जरूर चाहता हूँ,भविष्य में ये यह कैसे होता है पर मैंने उम्मीद नहीं है छोड़ी है। मैं इसे सीखने की पूरी कोशिश करूँगा।