नई दिल्ली । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज तिलक मार्ग स्थित सुप्रीम कोर्ट के पास धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़क पर किए जा रहे पानी के छिड़काव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने को लेकर जरूरी कदम उठाने के लिए कल दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, एमसीडी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग समेत सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विचार-विमर्श किया जाएगा कि लोगों को प्रदूषण से राहत देने के लिए और क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं? पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण पड़ोसी राज्यों में पराली का जलना है। इसलिए हमने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से इमरजेंसी बैठक बुलाने का निवेदन किया है, ताकि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की सरकारें पराली जलने की घटनाओं को कम करने के लिए इमरजेंसी कदम उठाएं। केंद्र सरकार से अपील है कि पड़ोसी राज्यों की तत्काल बैठक बुलाई जाए, ताकि पराली की समस्या का समाधान निकाला जा सके।
तिलक मार्ग पर सुप्रीम कोर्ट के पास सड़क पर हो रहे पानी के छिड़काव का निरीक्षण करने पहुंचे पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी दिल्ली के अंदर प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण पड़ोसी राज्यों में पराली का जलना है। अभी पराली जलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और उसमें कोई कमी नहीं आ रही है। इसीलिए हमने कल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से निवेदन किया है कि इस संबंध में एक इमरजेंसी बैठक बुलाई जाए। जिससे कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की सरकारें इमरजेंसी कदम उठाएं और पराली जलने की घटनाओं को कम किया जा सके। इसके अलावा, दिल्ली के अंदर दिल्ली सरकार के स्तर पर सड़कों पर पानी का छिड़काव युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। दिल्ली के अंदर अलग-अलग जगहों पर 114 टैंकर पानी के छिड़काव का काम कर रहे हैं।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, एमसीडी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग समेत सभी संबंधित विभागों की हमने कल संयुक्त बैठक बुलाई है। कल दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में यह बैठक होगी। बैठक में इस बात पर विचार-विमर्श किया जाएगा कि दिल्ली के अंदर और क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं, जिससे कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण को कम किया जा सके और दिल्ली के लोगों पर बढ़े प्रदूषण के प्रभाव को दूर किया जा सके।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से पुनः मांग करना चाहता हूं कि तत्काल बैठक बुलाकर पराली जलाने के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो पराली जलाने की घटनाएं बढ़ेंगी। क्योंकि किसानों के लिए बुआई का समय अब नजदीक आ रहा है। साथ ही, अगर हवा का रूख नहीं बदलता है, तो उसका प्रभाव दिल्ली पर होगा। इसके समाधान के लिए इन राज्यों के मंत्रियों के साथ तत्काल संयुक्त बैठक करने की जरूरत है। जिससे कि इसका समाधान निकाला जा सके।
दिल्ली सरकार की ओर से एक हजार जगहों पर छठ पूजा की तैयारी की जा रही : गोपाल राय
छठ पूजा को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हर साल की तरह दिल्ली के अंदर इस बार दिल्ली सरकार की तरफ से एक हजार जगहों पर छठ पूजा की तैयारी की जा रही है। दिल्ली के अलग- अलग इलाकों में जहां पर छठ पूजा होती थी, वहां पर जिलाधिकारियों की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। छठ घाटों पर सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की तरफ से गड्ढा खोदने का काम किया जा रहा है। जल विभाग की तरफ से वहां पर पानी डालने और जिलाधिकारियों की तरफ से वहां पर टेंट, लाइटिंग, कैमरे समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का काम किया जा रहा है। पूरे धूमधाम के साथ वहां पर कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए छठ पूजा को दिल्ली के लोग मनाएंगे और उसकी तैयारी दिल्ली सरकार कर रही है।
-दिल्ली में एक हजार जगहों पर होने जा रही छठ पूजा से भाजपा को दर्द है : गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैंने अभी टीवी पर देखा कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा यमुना घाट पर दिखे। शायद जिंदगी में पहली बार वे यमुना घाट पर गए होंगे। प्रवेश वर्मा द्वारका में छठ पूजा को रूकवा रहे थे। वहां पर जनता ने उन्हें भगा दिया, तो दौड़कर वे यमुना घाट पर आए। मुझे लगता है कि भाजपा के लोग बौखलाए हुए हैं। डीडीएमए का निर्णय एलजी साहब लेते हैं। यमुना नदी में पानी हरियाणा से आता है। एलजी साहब भाजपा सरकार के हैं। हरियाणा में भी भाजपा की सरकार है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि भाजपा के नेताओं को अपने एलजी से बात करने में क्या दिक्कत है। छठ पूजा कराने में हमारी पूरी आस्था है। इसलिए हम दिल्ली के अंदर एक हजार जगहों पर छठ पूजा की तैयारी करा रहे हैं। भाजपा न पहले छठ पूजा कराती थी और न आज भाजपा को छठ पूजा से कोई लेना-देना है। यमुना घाट पर जब छठ पूजा होती थी, तब प्रवेश वर्मा कभी नहीं आए, लेकिन आज वे वहां पहुंचे। मुझे लगता है कि वे जानते हैं कि एलजी साहब का घर किधर है। हरियाणा में उनकी सरकार है। हर साल हरियाणा से पानी छोड़ा जाता था, लेकिन इस बार नहीं छोड़ा गया। वहां पर पूजा न हो, इस पर प्रतिबंध एलजी साहब ने लगाया है। मुझे लगता है कि दिल्ली में एक हजार जगहों पर जो छठ पूजा हो रही है, इससे भाजपा को दर्द है।
-दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली सरकार करा रही पानी का छिड़काव
दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली सरकार आपातकालीन कदम उठाते हुए 114 टैंकर लगाकर दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव करा रही है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीते शनिवार को दिल्ली सचिवालय के पास इसकी शुरूआत की थी। दिवाली के दिन पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ीं और कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाए गए, जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली में कई जगहों पर बड़े-बड़े स्मॉग गन लगाए गए हैं और टैंकर लगाकर पूरे दिल्ली में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही, मानदंडों का उल्लंघन पाए जाने पर 92 निर्माण साइट्स को सील कर दिया गया है।