एक्टर, मॉडल, फिल्म प्रोड्यूसर, मानवतावादी और परोपकारी सोनू सूद के साथ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इस शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। दोनों शानदार शुक्रवार एपिसोड के खास मेहमान होंगे। दर्शकों को हंसी, खुशी और अंतहीन मनोरंजन की एक मजेदार सवारी पर ले जाते हुए दोनों गेस्ट्स – सोनू सूद और कपिल शर्मा आपस में बढ़िया तालमेल बनाकर होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलेंगे।
इस दौरान एक हल्के-फुल्के पल में बिग बी कपिल के कॉमेडी शो से सीख लेते हैं और इसके लिए कपिल भी सहर्ष मान जाते हैं! एपिसोड के मेहमान जीत की राशि सूद चैरिटी फाउंडेशन को दान करेंगे, जिसका एक मुफ्त अस्पताल खोलने का उद्देश्य है।