इन्दौर । शहर में आयोजित राज्य रोलर स्केटिंग स्पर्धा में भोपाल ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती।
एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेलोड्रम में प्रदेशभर के करीब 450 से अधिक खिलाड़ियों ने चुनौती पेश की। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण मप्र ओलंपिक संगठन के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने एमरल्ड हाइट्स स्कूल के संचालक मुक्तेश सिंह की अध्यक्षता में किया। इस दौरान प्राचार्य सिध्दार्थ सिंह, सुखबीर सिंह, अशोक भरुका, नागेश व्यास भी मौजूद थे। संचालन खेल अधिकारी अकरम खान ने किया।
स्पर्धा के अंतिम दिन रिंक वन लेप वन क्वाड में बालक 5-7 वर्ष आयु वर्ग में आरव राज (ग्वालियर), अद्वैत कुमार त्रिपाठी (भोपाल), मोहम्मद हंजला (भोपाल), बालिका वर्ग में ध्रवी चौधरी (कटनी), प्रिक्षा नाहटा (मंदसौर), तन्वी दत्ता (भोपाल), बालक 7-9 वर्ष आयु वर्ग में अवनीश पटेल (भोपाल), विराट चौधरी (मंदसौर), प्रजोद्री कौमा (कटनी), बालिका वर्ग में आराध्य तिवारी (होशंगाबाद), निधि पांडे (इन्दौर), मान्या (भोपाल), बालक अंडर-9-11 आयु वर्ग में अक्षत मिश्रा (ग्वालियर), दिव्यांश लागवान (भोपाल), अरुणोदय राज (जबलपुर) तथा बालिका वर्ग में देवांशी मनोज (भोपाल), राधा माहेश्वरी (भोपाल), इनाया देवानी (मंदसौर) शीर्ष तीन में रहे।
इसी तरह 1000 मीटर रिंक-4 इनलाइन बालक 5-7 वर्ष आयु वर्ग में अद्वैत यादव (रतलाम), बालिका वर्ग में मायरा पालीवाल (इन्दौर), आयलिश स्मार्ट (मंदसौर), 7-9 वर्ष आयु वर्ग बालक में रुद्रप्रताप सिंह भदौरिया (इन्दौर), सिध्दार्थ नरे (इन्दौर), कबीर पटेल (रतलाम), बालिका वर्ग में शुभिता मोदी (इन्दौर), रुही सोम (रतलाम), रिंक वन लेप वन इनलाइन बालक 9-11 आयु वर्ग में कपीश मोदी (इन्दौर), लक्ष्य बंसल (इन्दौर), गर्व मोंगिया (रतलाम), बालिका वर्ग में वैदेही सिंह (ग्वालियर), ख्याति पारडे (भोपाल), विदुला शर्मा (बुरहानपुर) ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया।