इन्दौर | पिकनिक स्पॉट रालामंडल वन क्षेत्र एवं अभ्यारण्य में यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और वारियर्स फारेस्ट तथा वन विभाग की ओर से स्वच्छता एवं जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को न केवल स्वच्छता की सीख दी गई बल्कि उन्हें पर्यावरण के महत्व के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण रोकने और इसके लिए आमजन के स्तर पर होने वाले कार्य बताए गए। इस अवसर पर वन विभाग के एसडीओ, यूथ होस्टल एसोसिएशन के मनोज जौहरी, आनंद भावे, एडवोकेट आरके गुप्ता, प्रवीण दामले तथा फारेस्ट वारियर्स से स्वप्निल फणसे विशेष रूप से उपस्थित रहे।