मुंबई, । राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और वानखेड़े परिवार के बीच जारी जंग के बीच हर दिन कुछ न कुछ नई चीजें सामने आ रही हैं. अब नवाब मालिक द्वारा ट्विटर पर वानखेड़े परिवार को लेकर एक चैट्स का स्क्रीनशॉट ट्वीट करने के मामले में मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने मुंबई पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में क्रांति रेडकर ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद बिना वेरिफाई किए गलत ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े को लेकर एक चैट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया. नवाब मालिक द्वारा ट्वीट किए गए इस स्क्रीनशॉट में लिखा था कि मैडम क्रांति, मेरे पास दाऊद और नवाब के कनेक्शन के पुख्ता सबूत हैं. इसके जवाब में क्रांति ने लिखा था कि आपके पास किस तरह के सबूत हैं तो शख्स ने फिर लिखा कि मेरे पास नवाब मलिक और दाऊद की फोटो है. इस पर क्रांति रेडकर का जवाब भी है कि अगर वो सबूत देगा तो उसे बदले में बख्शीश मिलेगी. इस पर वह व्यक्ति क्रांति रेडकर को राजबब्बर और नवाब मलिक की फोटो भेजता है. क्रांति रेडकर पूछती हैं कि ये तो राज बब्बर है तो वो शख्स जवाब देता है कि राज बब्बर की पत्नी उसे प्यार से दाऊद कह कर बुलाती है. हालांकि जब नवाब मलिक को यह पता चला कि जो स्क्रीनशॉट उन्होंने शेयर किया है वो फर्जी है, तो खुद का बचाव करने के लिए दूसरे ट्वीट में कह दिया कि वो मजाक कर रहे थे. लेकिन अब इस पर क्रांति रेडकर का जवाब आया है. क्रांति रेडकर ने इस चैट को फेक बताया है. उन्होंने कहा है कि ये चैट गलत तरीके से बनाई गई है और पूरी तरह से फर्जी है. क्रांति ने कहा है कि उनकी किसी शख्स से कोई बात नहीं हुई है. नवाब मलिक ने फिर एक बार बिना जांचे-परखे इसे पोस्ट किया है जो बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. मुंबई साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा रही हूं. समर्थकों चिंता न करें, यह हमारी संस्कृति या हमारी भाषा नहीं है.” इसके बाद क्रांति रेडकर ने मुम्बई पुलिस की साइबर सेल में नवाब मलिक के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दिया. बहरहाल नवाब मलिक और वानखेड़े परिवार के बीच जारी जंग के बीच हर दिन कुछ न कुछ नई चीजें सामने आ रही हैं. मामला कोर्ट तक पहुंचा और सोमवार को ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवाब को कोई भी चीज वेरिफाई करने के बाद ही ट्वीट करने या आरोप लगाने का निर्देश दिया था. ऐसे में अगर वानखेड़े परिवार कोर्ट में इसके खिलाफ अपील करता है तो नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.