देवी लक्ष्‍मी ने ली सविता की परीक्षा!

शो ‘शुभ लाभ-आपके घर में’ की मौजूदा कहानी में आखिरकार सविता की मुलाकात देवी लक्ष्‍मी से हो गई है। अब आगे देवी लक्ष्‍मी सविता  की परीक्षा लेने वाली हैं। सविता को यह पता चल जाता है कि उसकी सबसे अच्‍छी दोस्‍त दिव्‍या असल में देवी लक्ष्‍मी है और यह जानकर वह बहुत खुश है। सविता देवी लक्ष्‍मी को अपने घर की शोभा बढ़ाने के लिये आमंत्रित करती है। हालांकि, देवी लक्ष्‍मी को अपने घर बुलाने के लिये सविता को अभी और इंतजार करना होगा, क्‍योंकि देवी लक्ष्‍मी चाहती हैं कि सविता खुद को सर्वश्रेष्‍ठ बनाये। वह सविता की परीक्षा लेती है, ताकि सविता सही काम करे और देवी लक्ष्‍मी से मिली सीख को अपने जीवन में शामिल करे। सविता को 7 पापों से छुटकारा पाना होगा और तभी देवी लक्ष्‍मी अपनी सबसे सच्‍ची भक्‍त के घर पर पधारेंगी।