सड़क सुरक्षा के लिए किया जगरूक

मैनपुरी डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पड़रिया मैनपुरी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु जिला नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ0 पुष्पा कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में महाविद्यालय में लेखन( स्लोगन अथवा कविता) तथा चित्रकला (पोस्टर अथवा डिजिटल कॉलेज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित कुमार बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान अनामिका बीएससी द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान अमित आर सिसोदिया बीएससी तृतीय वर्ष रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान योजना बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान अमित आर सिसोदिया बीएससी तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान खुशी राठौर बीकॉम प्रथम वर्ष रहे। निर्णायक मंडल में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 राम बाबू डॉक्टर तनु जैन, श्री प्रमोद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ0 पुष्पा कश्यप ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में विस्तार से बताते हुए एवं लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी दो पहिया वाहन पर जब भी चलें, हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ईयर फोन एवं मोबाइल से बात ना करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें यातायात के नियमों का पालन करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर एस पी सिंह श्री वेद प्रकाश सिंह श्री जगजीवन राम डॉ0 गीता पाल डॉ0 विजय आनंद गौतम महाविद्यालय के कर्मचारी शिवनंदन सिंह यादव, अजीत आदि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।