स्व सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण –

इन्दौर । बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान भैंसलाय में 24 नवम्बर 2021 को दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें एक प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम हंसलपुर महू ब्लाक में 13 दिवसीय फैशन ज्वेलरी का था और दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम कदवाली बुजुर्ग सांवेर ब्लॉक में पशुपालन का था। दोनों प्रशिक्षण आजीविका मिशन के सहयोग से संचालित किए गए थे और पूर्णत: निशुल्क थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के पशुओं की नस्ल, उनकी बीमारी, टीके, इंश्योरेंस तथा पशुओं में दूध किस प्रकार बढ़ाया जाए इस विषय पर संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसी तरह फैशन ज्वेलरी में विभिन्न प्रकार के चूड़ी, कंगन, हार, झुमके धागे से तथा क्ले से बनाने सिखाए गए। दोनों कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन में निदेशक ओमप्रकाश मंशारामानी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मेहनत, लगन तथा दृढ़ संकल्प के साथ व्यवसाय शुरू करने की प्रेरणा दी गई।