अनुपम खेर और अनिल कपूर की दोस्ती एकदम पक्की है। दोनों सोशल मीडिया पर अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं। दोनों अपने फैंस को अपनी गहरी दोस्ती की झलक दिखते भी रहते है | लेकिन इनकी दोस्ती बाकि तमाम रिश्तों से परे अपना वजूद सबसे ऊपर रखती है | दोनों का मानना भी है कि व्यक्ति गरीब हो या अमीर, दोस्ती के मायने हमेशा अमीर होते हैं। उस पर यदि दोस्त से कुछ खास-सा तोहफा मिल जाए, तो क्या बात हो….
दरअसलहाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है | वीडियो में अनुपम खेर बता रहे है अनिल कपूर लंदन से खास तौर पर अपने बरसों पुराने दोस्त के लिए एक तोहफा लेकर आए हैं। यह सब तो ठीक है, लेकिन अनुपम इसे खोलने के दौरान कुछ इस तरह डर रहे हैं, जैसे कि उन्हें तोहफे में बम रखकर दिया गया हो। पोस्ट के साथ शेयर किए गए वीडियो में उनके डर को साफ तौर पर देखा जा सकता है।