अल्मा हुसैन ने किया टेलीविजन डेब्यू

शो  धड़कन ज़िंदगी की’ में अदिति गुप्ता, रोहित पुरोहित और विद्युत जे़वियर जैसे शानदार कलाकारों के साथ अब नई अदाकारा अल्मा हुसैन भी शामिल हो गई हैं।टेलीविजन डेब्यू करने जा रहीं मॉडल से एक्ट्रेस बनीं अल्मा इसमें 23 साल की खूबसूरत डॉ. सिया आडवाणी का रोल निभाने जा रही हैं, जो वैसे तो एक संपन्न परिवार में पैदा हुई हैं, लेकिन वो अपनी ज़िंदगी में कुछ बड़ा करने की इच्छा रखती हैं।अपने पहले शो में काम करने को लेकर अपना उत्साह जताते हुए अल्मा हुसैन ने कहा, “मैं धड़कन ज़िंदगी की जैसे शो के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने को लेकर बेहद खुश हूं। यह एक शानदार कहानी है, जो आज की महिलाओं द्वारा कार्य स्थल पर किए जा रहे संघर्षों को उजागर करती है।