संभाग स्तरीय महिला वालीबॉल स्पर्धा का ख‍िताब यू.टी.डी. के नाम

इन्दौर । शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन महिला वालीबॉल प्रतियोगिता में यू.टी.डी. ने अपना वर्चस्व रखते हुए खिताब अपने नाम किया।
होलकर विज्ञान महाविद्यालय परिसर में हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल में यू.टी.डी. ने एम.आर.एस.सी. को संघर्षपूर्ण मुकाबले में (2-1) 19-25, 25-21, 15-12 से पराजित किया। दोनों टीमों के मध्य रोमांचक खेल देखने को मिला, दर्शकों ने भी मैच का लुत्फ उठाया और खूब तालियां बजाई। प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एम.आर.एस.सी. की पायल पाटीदार एवं फाइनल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यू.टी.डी. की चारूल सिलावट रहे। विजेता व उपविजेता टीमों को प्राचार्य डॉ. सुरेश टी. सिलावट ने आकर्षक ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान डॉ. पूनम भटनागर, डॉ. अंगूरबाला बाफना, डॉ. सीमावती सिसौदिया, डॉ. डागर, मनोज गुबरेले, डॉ. रजनीश, डॉ. विकास कौशिक, डॉ. एस.के. यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपम शर्मा, विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव द्वारा किया गया। शनिवार से होलकर महाविद्यालय में संभागस्तरीय अंतर जिला वालीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता खेली जाएगी। जिसमें आठ जिले भाग लेंगे।