ब्रह्मास्त्र से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने

ब्रह्मास्त्र से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने
अयान मुखर्जी 15 दिसंबर को ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज करने वाले हैं। इसके पहले एक अनाउंसेंट वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनका नाम शिवा है, और इसलिए इस लुक में उनके हाथों से आग निकलती दिख रही है। अयान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अमिताभ बच्चन की आवाज है। वे ब्रह्मास्त्र के बारे में बता रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्‌ट, मौनी रॉय] डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन भी अहम रोल में नजर आएंगे। शाहरुख का भी एक कैमियो होगा। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।

टाइगर श्रॉफ ने माइनस 1 डिग्री में शर्टलेस होकर लगाई दौड़
टाइगर श्रॉफ इन दिनों यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग कर रहे हैं। अब हाल ही में टाइगर ने वहां से अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘थोड़ा नेचर क्रायोथेरेपी मेरे दिन की शुरुआत के लिए # -1 डिग्री में।” वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर यलो शॉर्ट्स, आंखों पर चश्मा और शूज पहने पार्क में कड़ाके की ठंड में शर्टलेस होकर दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस समेत कई सेलेब्स उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। दिशा पाटनी ने इस वीडियो पर कमेंट कर ‘LOL’ लिखा है। बता दें कि पिछले दिनों टाइगर ने ‘गणपत’ के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ स्नोफॉल के बीच की अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज में जहां जैकी स्वेटर और फुल पैंट में नजर आए थे, वहीं टाइगर शर्टलेस दिखाई दिए थे।

सुकेश ने जैकलीन पर लुटाए करोड़ों
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज का भरोसा जीतने करोड़ों के तोहफे दिए थे। इस बात का खुलासा ED ने अपनी चार्जशीट में किया है। चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को मिनी चॉपर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने वह चॉपर लौटा दिया था। यह चार्जशीट ED ने जैकलीन से 30 अगस्त और 20 अक्टूबर को हुई पूछताछ के बाद फाइल की है। सुकेश ने जैकलीन को गुची के 3 डिजाइनर बैग, जिम वियर, एक जोड़ी लुई वीटन के जूते, दो जोड़ी हीरे की ईयररिंग्स और माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट, 15 जोड़ी ईयररिंग्स 5 बर्किन बैग्स दिए थे। इतना ही नहीं जैकलीन की मां को पोर्शे कार दी थी। यूएस में रहने वाली बहन जेराल्डिन को BMW और 1.8 लाख डॉलर भेजे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उनके भाई को 15 लाख रुपए भेजे थे। जैकलीन ने कहा था कि उनकी बहन ने 1.5 लाख डॉलर का लोन सुकेश से लिया था।

जॉन अब्राहम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक
जॉन अब्राहम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने उनकी डीपी के साथ-साथ उनके सारे पोस्ट्स डिलीट कर दिए हैं। जॉन अब्राहम के 9.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि जॉन की तरफ से अभी तक कोई कमेंट नहीं किया गया है, इसलिए सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे किसी अनाउंसमेंट के लिए की जा रही स्ट्रेटेजी भी समझ रहे हैं। जॉन अब्राहम 17 दिसंबर को 49 साल के हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन ने अपनी सारी पोस्ट आर्काइव में रख दी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में जॉन ने कपिल के शो में हार्ट अटैक क्यों आते हैं इस पर एक बयान दिया था। जॉन बता रहे थे कि गलत डाइट और स्ट्रेस हार्ट अटैक की वजह बन सकता है। इस दौरान उन्होंने ट्राइग्लिसराइड्स की तुलना बबल से की थी।