मुख्यमंत्री वाराणसी प्रवास के दौरान श्री संकट मोचन मंदिर पहुंचे

हनुमान जी के दर्शन कर गाई सीता-राम धुन, सीएम ने टवीट कर दी जानकारी
भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने वाराणसी प्रवास के दौरान आज (बुधवार) सुबह श्री संकट मोचन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए और भक्ति से ओत-प्रोत होकर सीता-राम, सीता-राम की धुन गाई। सीएम शिवराज ने कहा कि वाराणसी आकर मन अपार आनंद में डूब गया, अब हम संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन कर रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट कर कहा ‎कि, प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के तहत आज काशी की पुण्यधरा पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कंपनी बाग में नवल श्री में पौधे का रोपण कर मन आनंद से भर गया। श्री विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि अपनी कृपा बनाए रखें। हम सभी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति कर्तव्य का निर्वहन करें। मंगल मूरत मारुति नंदन।सकल अमंगल मूल निकंदन। पवनतनय संतन हितकारी।हृदय बिराजत अवध बिहारी॥ वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राममय होकर अप्रतिम आनंद की अनुभूति हुई। भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान से प्रार्थना कि सबका मंगल हो। श्री काशी विश्वनाथ काॅरिडोर का निर्माण राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का प्रतीक है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोजी जी के कुशल नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। इसका अनुभव काशी जी में आकर होता है।