इन्दौर । देवी अहिल्याबाई ने इन्दौर – मालवा ही नहीं संपूर्ण देश में विदेशी आक्रांताओं द्वारा क्षतिग्रस्त किए मंदिरों का पुनर्निर्माण करवाया अपितु हर बड़े तीर्थ स्थल पर धर्मशालाओं का निर्माण भी कराया। भगवान शिव की भक्त देवी अहिल्याबाई को प्रधानमंत्री मोदी ने जो सम्मान दिया है उससे संपूर्ण मालवा का गौरव बढ़ा है, इसलिए आज हम अहिल्याबाई को नमन कर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करने यहाँ एकत्रित हुए हैं।
यह बात पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राजबाड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा के समक्ष आयोजित रूद्राभिषेक के समापन अवसर पर व्यक्त किये। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में देवी अहिल्याबाई की विशाल प्रतिमा स्थापित करने के लिए अहिल्योत्सव समिति एवं महानगर विकास परिषद द्वारा इन्द्रेश्वर महादेव मंदिर तथा देवी अहिल्या प्रतिमा के समक्ष रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया था। सांसद शंकर लालवानी संसद भवन में स्थापित देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा के समक्ष उन्हें नमन करते हुए संपूर्ण इन्दौर की ओर से प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो काल की माध्यम से इन्दौर के कार्यकर्ताओं से लाइव होकर चर्चा भी की।
आयोजन संयोजक सुधीर देड़गे एवं मीडिया प्रभारी राम मूंदड़ा ने बताया कि इन्द्रेश्वर मंदिर तथा अहिल्या प्रतिमा पर रूद्राभिषेक प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हो गया। अरविन्द उपाध्याय एवं अंशुल मित्तल सपत्नीक इस अभिषेक में बैठे थे. अहिल्या प्रतिमा पर भगवान शिव की पार्थिव प्रतिमा का निर्माण किया गया था जिसे दूध, दही, सहित ग्यारह प्रकार के फलों के रस से अभिषेक किया गया। विद्वान पंडितों ने समवेत स्वर में इस अभिषेक को संपन्न कराया। ताई के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं ने मोदी जी का आभार व्यक्त किया। अंत में भगवान की आरती संपन्न हुई तथा उपस्थित लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर समिति के सुधीर दांडेकर, कमलेश नाचन, देवेन्द्र ईनाणी, निलेश केदारे, नितिन तापड़िया, सत्यनारायण प्रजापति, हरी अग्रवाल,प्रतीक तागड़, रत्नेश बागड़ी, सरयू वाघमारे, विनीता धर्म, ज्योति तोमर, शैलजा मिश्रा, उमाशशि शर्मा, दीपिका नाचन, कंचन गिडवानी, शकुंतला बापट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।