‘ओमिक्रोन’ ने 11 राज्‍यों को गिरफ्त में लिया, आकंड़ा 111 के पार पहुंचा

नई दिल्ली । कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने देश के 11 राज्यों को गिरफ्त में ले लिया है और इसका आंकड़ा 111 को पार कर चुका है। केंद्र सरकार ने कहा, ‘ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है। लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है। सामूहिक कार्यक्रमों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर मनाने की जरूरत नहीं है।’
भारत में ओमीक्रोन वाले राज्‍यों की सूची में एक नजर डाले तो महाराष्ट्र 40, राजस्थान 17, दिल्ली 22, गुजरात 5, केरल 7, कर्नाटक 8, तेलंगाना 8, आंध्र प्रदेश 1, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 1, तमिलनाडु 1 कुल 111 मामले।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के हवाले से केंद्र सरकार ने बताया, ‘कम्युनिटी स्तर पर फैलने के मामले में डेल्टा वेरिएंट को ओमीक्रोन पीछे छोड़ देगा। नया वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है। पिछले 20 दिनों में देश में कोरोना के रोजाना मामले 10 हजार से कम आए हैं। लेकिन दूसरे देशों में ओमिक्रोन से खराब होते हालात को देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। देश के 23 जिलों में कोरोना का संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा है। ऐसे जिलों में 2 हफ्ते तक कड़ी पाबंदियां लगाने की जरूरत है। जब तक संक्रमण दर कम ना हो जाए, बंदिशें जारी रहें।’
कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन दुनियाभर के 91 देशों तक फैल चुका है। जी7 देशों के स्वास्थ्य मंत्री इसे लेकर चिंतित हैं। उन्होंने नए वेरिएंट को दुनिया के स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। सभी देशों से साथ आकर इस चुनौती से निपटने की अपील की है। ब्रिटेन में कोरोना के रोजाना 70 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। कई यूरोपीय देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा, ‘वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को इस सर्दी में गंभीर बीमारी और मौत का सामना करना पड़ सकता है। ओमिक्रोन से हालात गंभीर हो सकते हैं। मौत का खतरा बढ़ सकता है।’ अमेरिका में पिछले 4 दिनों से एक लाख से ऊपर केस आ रहे हैं। ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली के सभी स्कूल आज से 6 से 12 तक की क्लासेज के लिए खोल दिए जाएंगे। शनिवार को शिक्षा निदेशालय ने कहा क‍ि सभी सरकारी स्कूल, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, प्राइवेट स्कूल, एनडीएमसी स्कूल, तीनों एमसीडी के स्कूल और कैंट बोर्ड के स्कूल 18 दिसंबर से 6 और इससे आगे की क्लासेज के लिए फिर से खोले जाएंगे।