जोबट (संजय ट वली ) छोटी खट्टाली प्राथमिक विद्यालय के नोनिहलो को टेंट के नीचे बिठाकर कर पढ़ाई करवाई जा रही है बच्चों को यहा इस तरह काफी दिनों से ऐसे ही बाहर बरामदे में टेंट के नीचे बिठाकर पढ़ाई करवाई जा रही है ।
आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के जोबट तहसील के ग्राम छोटी खट्टाली की प्रायमरी स्कूल का है जहा बच्चों को इस तरह बरामदे में टेंट के नीचे बिठाकर पढ़ाई करवाने की वजह है स्कूल भवन की छत से आये दिन प्लास्टर गिरना जिससे भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका आपको बता दे कि इस प्रायमरी स्कूल में
कुल 66 बच्चे वहीं पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को धुंए से पूरी तरह काला हो चुके किचन सेड़ में बिठाकर पढ़ा जाता है जहा की दीवारे ब्लेक बोर्ड के काम मे आ रही है ।
वही जर्जर स्कूल भवन को लेकर यहां की शिक्षिका के साथ भवन के लिए जमीन दान देने वाले दानदाता इंदर सिह केमता द्वारा साल दर साल वरिष्ठ अधिकारियों को जर्जर स्कूल भवन को लेकर आवेदन दिए गए वही कई महीनों से पानी स्टैंड भी अधूरा ही पड़ा है जिसको लेकर अभी तक आला अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है ।
वही इंदर सिह का कहना है कि यह जमीन भी मेरे द्वारा दान दि गई थी और सरकार यदि दूसरा भवन बनाती है तो में स्कूल के सामने की मेरी जमीन भी दान देने को तैयार हूं । वही विभाग द्वारा स्कूल दूसरी जगह वास्कले फलिये में संचालित किया भी गया लेकिन दूसरा स्कूल भवन का दूर होने से बच्चे उस स्कूल तक नहीं पहुंच पाते है!