भोपाल।ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल सोशल एण्ड वेलफेयर फॉउंडेशन द्वारा आज शनिवार को योद्धा ऑफ भोपाल सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित किया गया, संस्था द्वारा कोरोना काल में विभिन्न क्षेत्रों व वर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को जिसके अंतर्गत योद्धास ऑफ भोपाल (Yoddhas of Bhopal) के खिताब से सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत वैक्सीनेशन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश
राज्य पर्यटन विकास निगम को भोपाल के ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर को सर्वश्रेष्ठ अभिनव प्रयोग के लिए सम्मानित किया गया।
मध्यप्रदेश पर्यटन की ओर से निगम के महाप्रबंधक केशव राव शाद एवं ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर के प्रबंधक विपिन कटारे ने यह पुरस्कार व सम्मान ग्रहण किया। निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने इस अवसर पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर को शुरू करने का उद्देश्य आमजन को
सुरक्षित व सुविधा जनक ढंग से टीकाकरण करने का है,जो कि प्रदेश ही नहीं देश मे पहला ऐसा प्रयोग है जहाँ लोग अपने वाहनों से आकर वाहन में बैठकर ही टीका लगवा सके। यह टीकाकरण लगभग 7 माह से अभी तक सतत जारी है, श्री विश्वनाथन ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन इस ही तरह अपनी सामाजिक जन उत्तरदायित्व की भूमिका का निर्वहन करता रहेगा।
- इन वर्गों में किया गया सम्मानित
अस्पताल और डॉक्टर, ऑक्सीजन की आपूर्ति, परीक्षण, ब्लड बैंक, रक्त/प्लाज्मा, एम्बुलेंस, स्वच्छता, अपशिष्ट निपटान, कॉल सेंटर’, रेमिडीसिवर परिवहन, भोजन सेवा, विश्राम घाट, टीकाकरण, नवाचार, व्हाट्सएप समूह, पुलिस, आपदा प्रबंधन , मीडिया।
कार्यक्रम को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलास सारंग व प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मध्यप्रदेश शासन फैज अहमद किदवई जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया और एसीपीओ इरशाद वली ,एवं लोकायुक्त एस पी मनु व्यास भी मौजूद रहे।