निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने सफाई मित्रों को स्वच्छता के दिए टिप्स

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मापदण्डों के अनुरूप सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाये और कचरा पृथक्कीकरण बेहतर ढंग से किया जाये
भोपाल । नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने के दृष्टिगत अनेक प्रकार के नवाचार और स्वच्छता में उच्च स्तरीय कार्य किये जा रहे हैं। निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने जोन क्रमांक 14 में आयोजित सफाई मित्रों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वच्छता मित्रों को सफाई के टिप्स देते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मापदण्डों से अवगत कराया और स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सफाई व्यवस्था को निरंतर उच्च स्तरीय बनाये रखने और कचरा संग्रहण के समय कचरे के पृथक्कीकरण पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि मिक्स कचरा मूल्यहीन हो जाता है, गीला कचरा यदि अलग है तो उससे गैस बनाई जा सकती है तथा उससे जैविक खाद तैयार की जा सकती है। निगम आयुक्त ने कहा कि यदि सूखा कचरा अलग है तो उसे रिसाइकिल किया जा सकता है लेकिन यदि एक बार कचरा मिक्स हो जाये तो उसे अलग-अलग करने में काफी ज्यादा कठिनाई होती है और उस पर व्यय भी अधिक होता है। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग तथा प्लास्टिक के दुष्परिणाम, पालीथीन कपड़े एवं कम्पोस्टेबल कैरीबेग के उपयोग हेतु नागरिकों को जागरूक करने को कहा। निगम आयुक्त ने पालीथीन के भण्डारण, उपयोग तथा क्रय एवं विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश भी दिए। इस मौके पर अपर आयुक्त एम.पी.सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने सफाई मित्रों को शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी भी प्रदान की। निगम आयुक्त ने कहा कि सभी सफाई मित्रों का बीमा हो चुका हैं तथा उन्हें अन्य योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। निगम आयुक्त ने सफाई मित्रों को गीला एवं सूखा कचरा, घरेलू हानिकारक कचरे के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। निगम आयुक्त ने सफाई मित्रों को उनके स्वास्थ्य तथा सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के संबंध में जानकारी दी तथा सफाई मित्रों को कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के निर्देश भी दिये।
सफाई मित्रों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निगम आयुक्त श्री चौधरी ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सफाई मित्रों तथा वाहन चालकों को बेहतर कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।