इन्दौर । जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि.) की 13वीं राष्ट्रीय कान्फ्रेंस 24-25-26 दिसम्बर को राजस्थान की पावन भूमि पर स्थित श्री पावापुरी तीर्थ जीव मैत्री धाम (सिरोही) पर आयोजीत होने जा रही है। इस अवसर पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, गुलाब कटारिया, प्रमोद जैन भाया, विधायक संयम लोढ़ा, चंदनमल चोरड़िया, कांतिलाल बंम, कैलाश नाहर, सुशील गिरीया, ललित छल्लानी, हंसराजजी जैन, मनीष सुराना, राजकुमार सुराना, अनिल मेहता, संजय मोगरा एवं स्वप्निल कोठारी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर पोरवाल के नेतृत्व में होने जा रही 13वीं राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता, निवृमान राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल नाहर, स्थायी समिति अध्यक्ष शिखरचंद बाफना सहित फेडरेशन के पदाधिकारी, विभिन्न कमेटी चेयरमेन, म.प्र. रीजन, राजस्थान रीजन, महाराष्ट्र रीजन एवं गुजरात रीजन के लगभग 150 ग्रुपों के पदाधिकारी, दम्पत्ति सदस्यगण सहित करीब 2000 लोग इस अवसर पर उपस्थित होंगे।
राष्ट्रीय महासचिव संजय जैन, मनोहर लोढ़ा व नरेन्द्र भटेवरा ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में आगे के कार्यों की रूप रेखा तथा विगत वर्ष में किये गये कार्यों का विश्लेषण करने के साथ ही भक्ति संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वरघोड़ा, महापूजन, अ. भा. विराट कवि सम्मलेन आदि कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राष्ट्रीय कान्फ्रेंस चेयरमेन विजय ललवानी, संजय छाजेड़ व को चेयरमेन प्रदीप ललवानी ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में विभिन्न ग्रुपों को विगत 2 वर्षों में की गई गतिविधियों के लिए विशेष अवार्ड प्रदान किये जायेंगे। साथ ही कान्फ्रेंस में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वालें ग्रुपो को भी पुरूस्कृत किया जायेगा।