वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं तो सैलरी भी नहीं पंजाब सरकार ने दिया आदेश

नई दिल्ली । कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर पंजाब सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों से कहा है कि अगर उन्होंने कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट नहीं दिखाया तो उन्हें वेतन नहीं मिलेगा। पंजाब सरकार ने कहा है कि उसके कर्मचारियों को तब तक वेतन नहीं दिया जाएगा जब तक वे वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं जमा करा देते। राज्य सरकार ने कर्मचारियों से कहा है कि वे अपना फुल या प्रोविजनल वैक्सीन सर्टिफिकेट नंबर पंजाब सरकार के ह्यूमन रिसोर्स पोर्टल पर रजिस्टर करें। यदि कोई कर्मी ऐशा नहीं करता है तो उन्हें उनका वेतन नहीं दिया जाएगा। पंजाब सरकार के इस निर्णय को अधिक से अधिक कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है। यह आदेश ऐसे समय जारी किया गया है जब कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।