भोपाल के सिरमौर एक और क्राउन

भोपाल । उम्र महज़ चौवन साल पर जज़्बा बेमिसाल रखने वाली भोपाल की बेटी ललिता पाठक ने मुम्बई में आयोजित मिशन ड्रीम्स प्रतियोगिता 2021 में मिसेज़ इंडिया क्लासिक का विशेष टाइटल अपने नाम किया है। ललिता रिटायर्ड अधिकारी ठाकुरलाल शर्मा की बेटी और वायु सेना अधिकारी संजय पाठक की पत्नी हैं। शुरू से ही प्रतिभावान ललिता ग्वालियर के लक्ष्मीबाई शारिरिक शिक्षा संस्थान से पढ़ीं और जूडो खिलाड़ी रहीं वहीं दूसरी ओर समाज सेवा से भी लगातार बदलाव के लिए प्रयासरत रहीं हैं। ललिता की इस उपलब्धि का मूलमंत्र सकारात्मक सोच और योग आधारित जीवन शैली है। ललिता के इस सफर को सफलतापूर्वक मंजिल तक पहुँचाने में उनके पति का योगदान है। सेना के अनुशासन भरे जीवन ने ललिता को हमेशा ही सेवा और समर्पण के लिए प्रेरित किया है।