एनटीआर जूनियर और एस एस राजामौली की २० सालों से है दोस्ती

सुपरस्टार एनटीआर जूनियर अपनी पहली संपूर्ण भारत के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने वाली फिल्म  ‘आरआरआर’ के साथ  इतिहास रचने के लिए तैयार है |  इसका  निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है, जो की पर्दे पर भव्य सिनेमा दिखाने की कला को अच्छी तरह से जानते है |  सुपरस्टार एनटीआर जूनियर और फिल्म निर्माता एस एस राजामौली की एक ख़ास जोड़ी है और ये  पिछले २० सालो से एक दूसरे को जानते है |  दोनों ने फिल्म जगत में अपनी यात्रा 2001 से शुरू की | अभिनेता और निर्देशक की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से शुरू हुई , इनकी जोड़ी में एक जादू है जिसके वजह से फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर कुल ४ प्रोजेक्ट में इन्होने एक साथ काम किया |  इनकी आगामी रिलीज़ होने वाली फिल्म इस बात का सच्चा उदहारण है कि ये पिछले २० सालो से एक दूसरे साथ  सहकर्मी, दोस्त और एक परिवार के रूप  में रिश्ता सांझा करते आ रहे है |