भोपाल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के दिशा निर्देशों अनुसार स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को आयोजित प्लाग रन में शहर नागरिकों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लेकर निगम के स्वच्छता मित्रों के साथ शहर के अन्य नागरिकों को स्वच्छता के संदेश दिए साथ ही सड़कों, पार्कें आदि में पडे असंग्राहित कचरे को भी एकत्र किया और वार्डों के विभिन्न स्थानों से प्रारंभ होकर जोन कार्यालय पर संपन्न हुई प्लाग रन रैलियों के प्रतिभागियों, रहवासी संघों के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों/व्यवसायियों तथा स्वच्छता मित्रों ने स्वच्छता की शपथ ली और अपने शहर भोपाल को 07 स्टार रैंकिंग दिलाने व वाटर प्लस एवं पालीथीन मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया। प्लाग रन के समापन कार्यक्रम में आईएसबीटी सभा कक्ष में प्रतिभागियों, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर्स व रहवासी समितियों के सदस्यों तथा निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम जिसमें भोपाल नगर निगम को पुरस्कृत किया गया, का सीधा प्रसारण भी देखा।
स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत शनिवार को राजधानी भोपाल में भी प्लाग रन का आयोजन किया गया। वार्ड स्तर पर प्रात: 09:00 बजे से प्रारंभ हुए प्लाग रन में सम्मिलित प्रतिभागियों ने सफाई मित्रों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को स्वच्छता के संदेश देकर साफ-सफाई, कचरा पृथकीकरण, होम कम्पोस्टिंग करने हेतु प्रेरित किया साथ ही विभिन्न स्थानों, सड़कों, पार्कें, स्मारकों आदि में पड़े असंग्रहित कचरे को भी एकत्र किया। समस्त वार्डों के विभिन्न क्षेत्रों से प्रारंभ होकर संबंधित जोन कार्यालय पर स्वच्छता रैलियों का समापन हुआ और यहां प्रतिभागियों, नागरिकों/व्यवसायियों व स्वच्छता मित्रों ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की और स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में भोपाल को 07 स्टार रैंकिंग दिलाने के साथ ही वाटर प्लस एवं पालीथीन मुक्त शहर बनाने का संकल्प भी लिया।
प्लाग रन के समापन कार्यक्रम में आईएसबीटी सभा कक्ष में प्रतिभागियों, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर्स व रहवासी समितियों के सदस्यों तथा निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम जिसमें भोपाल नगर निगम को पुरस्कृत किया गया, का सीधा प्रसारण भी देखा।