जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों के साथ तीर कमान लेकर थिरके :

इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक वर्ष के भीतर प्रदेश में बैकलॉग के रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए शासन एक विशेष प्रयास कर रही है। इसमें विशेष प्रशिक्षण देकर भर्तियां होगी। साथ ही इन्दौर में अलग-अलग केंद्र बनाकर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि आपकी समस्याओं का समाधान आपके साथ संवाद करके किया जाए। इसके लिए इन्दौर, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों में रहकर पढ़ने वाले जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों और समस्याओं को दूर कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को इन्दौर के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभकाराज गार्डन में एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन में जनजातीय विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, इन्दौर सांसद शंकर लालवानी, खरगोन-बड़वानी सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, इन्दौर के विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
:: आधे घंटे विद्यार्थियों के साथ बैठकर जनजातीय प्रतिभाओं को देख मुख्यमंत्री हुए प्रभावित ::
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान पहुंचते ही यहां बनाए गए पंजीयन केन्द्रों का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों द्वारा भरे गए पंजीयन फार्म में उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं का अवलोकन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री चौहान विद्यार्थियों के बीच पहुंचे और उनका अभिवादन किया। इस दौरान मंच के सामने विद्यार्थियों के बीच लगी कुर्सीं पर मुख्यमंत्री ने बैठकर जनजातीय प्रतिभाओं को देख प्रभावित हुए। यहां मंच पर आकांक्षा छात्रावास की छात्राओं और धार जिले के बाग के आदिवासी नृतकगण के साथ अपने हाथों में तीर कमान लेकर जनजातीय लोकनृत्य किया। संवाद के पश्चात मुख्यमंत्री चौहान ने जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया।
:: जितेन्द्र ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद ::
कार्यक्रम में इन्दौर में रहकर अध्ययन कर रहे खण्डवा में आशापुर के बीएससी के छात्र जितेन्द्र बारे ने चर्चा में कहा कि यह अच्छा अवसर है जहां कई विद्यार्थी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रख सकते हैं। साथ ही जितेन्द्र ने गत माह शासन द्वारा टंट्या मामा की पुण्य तिथि पर आयोजित की गई गौरव यात्रा की सराहना करते हुए जनजातीय समुदाय को गौरवान्वित करने का अवसर प्रदान किया। जिसके लिये मुख्यमंत्री का सहर्ष स्वागत।