आईआईटी इन्दौर में कृषि प्रौद्योगिकी एवं जैव विविधता पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

इन्दौर । मध्य प्रदेश विज्ञान सम्मेलन के अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी एवं जैव विविधता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आईआईटी इन्दौर में किया गया। इस विषय प्रगतिशील कृषक शरद भंडावत द्वारा कृषि की उन्नतशील तकनीक एवं उन्नत यंत्रों का प्रयोग कर किसान की आय दुगनी किस प्रकार से की इस विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इसके पश्चात प्रगतिशील कृषक जितेंद्र भकने ने गोवंश पर आधारित आजीविका पर किसान आत्मनिर्भर किस प्रकार बन सकता है विषय पर व्याख्यान देते हुए गाय के गोबर एवं गोमूत्र में वैल्यू एडिशन कर किस तरीके से नए नए प्रोडक्ट तैयार किए जायें और सीमांत किसानों की आजीविका में बढ़ोतरी करने के तरीके बताए। उन्होंने गौ अवशेष उत्पादों की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम का संयोजन विज्ञान भारती के प्रान्त प्रचार प्रमुख प्रोफेसर संतोष पटेल द्वारा किया गया एवं संचालन कर्यक्रम का संचालन डॉ. अभिजीत जोशी प्रोफ़ेसर आईआईटी इन्दौर द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत अमित उदय ने किया एवं कार्यक्रम का आभार घनश्याम परमार द्वारा किया गया।