प्रेस बेटेरियन ईसाई समाज में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

धार। स्थानीय प्रेसबिटेरियन ईसाई समाज ने रेव्ह. सुभाष डेविड कुरिया के निर्देशन में अनिल प्लाजा हाउस में क्रिसमस मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री सुरेश जी गोयल थे। अध्यक्षता अनिल प्लाजा हाउस के संचालक श्री शांताराम बंसोड द्वारा की गई ।विशेष अतिथि श्री दिलीप जोगलेकर( मुंबई) श्रीअजय चौधरी( उपभोक्ता फोरम )शमशेर सिंह यादव (वरिष्ठ प्रशिक्षक )और श्री राम गोपाल राठौड़ थे। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से क्रिसमस केक कटिंग सेरेमनी की कार्रवाई संपन्न की गई। इस समारोह के प्रायोजक अल्वान मालवा वेलफेयर सोसाइटी,क्रिशचयन यूनाइटेड फ्रंट और मालवा यूनाइटेड क्लब धार थे। इस अवसर पर डॉ मधु कमल हिवाले (नंदुरबार) द्वारा रूपए 2501 तथा श्री अनिल कटारे (कुक्षी )द्वारा रूपए 2001 की राशि संस्था को सहयोग राशि के रूप में भेंट की गई।
उत्सव संयोजक श्री राजू फ्रांसिस ने बताया की क्रिसमस से लेकर नववर्ष तक प्रेसबिटेरियन ईसाई समाज में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सर्वप्रथम क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभा के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। क्रिसमस(बड़े दिन) का संदेश रेव्ह. सुभाष डेविड कुरिया ने प्रसारित किया, उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के लिए ईसा मसीह जगत में आये और मनुष्य की सूरत और सीरत को फिर से स्थापित किया। सिस्टर अक्शा कटारे द्वारा देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि और कोविड-19 से सुरक्षा के लिए विशेष प्रार्थना की गई। बाइबल पाठ श्री राजू फ्रांसिस द्वारा किया गया। श्रीमती नम्रता डामोर और पास्टर प्रीतेश निकल्स के द्वारा भक्तिमय मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। दान संग्रहण विधि उत्कृष्ट डेविड के द्वारा पूर्ण की गई।
महिला सभा और युवा सभा के संयुक्त तत्वाधान में सामूहिक स्नेह भोज और और केक वितरण की व्यवस्था की गई।
इस समारोह में विशेष रुप से श्रीमती विमला मसीह, श्रीमती सेरा फ्रांसिस, भादर सिंह पवार, अनिल राम कटारे, श्रीमती कल्पना यादव ,श्रीमती प्रेम बाई राठौड़, रोहित फ्रांसिस, सचिन पाल, मनोज चौहान, अजय, आलोक दास, सोफिया दास,मर्सी चंद उत्कर्ष डेविड, शलाका हिवाले डेविड, महेश कदम, संजय हटीला ,आशीष अमलियार, धीरेंद्र भूरिया , अनिल बंसोड, महमूद भाई और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। समारोह का सफल संचालन उत्कृष्ट डेविड द्वारा किया गया तथा अंत में आभार श्रीमती मर्सी चंद द्वारा माना गया।