परशुराम महासभा अगले माह आयोजित करेगी निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार –

इन्दौर । परशुराम महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मलीन पं. वीरेन्द्र शर्मा को श्रद्धा-सुमन समर्पित करने के लिए कैट रोड स्थित हरिधाम आश्रम पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी वक्ताओं ने पं. वीरेन्द्र शर्मा द्वारा किए गए सेवाकार्यों को शिद्दत से याद किया और उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का वृहद आयोजन करने का निर्णय भी लिया।
महासभा के प्रदेश प्रभारी पं.संजय मिश्रा ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के पं. चंद्रमोहन दुबे, सर्वब्राह्मण समाज के पं. विकास अवस्थी, नारायण राही, पं. गणेश शास्त्री एवं आश्रम के बटुकों द्वारा शांति पाठ एवं भजनों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा के पश्चात पं. शर्मा की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए जनवरी माह में निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार समारोह आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। इसमें अब तक 45 बटुकों के पंजीयन हो चुके हैं। शहर के अन्य संगठनों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण देने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में पश्चिम क्षेत्र महाराष्ट्र मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शुभांगी पारुलकर ने भी यज्ञोपवीत में भाग लेने की सहमित प्रदान की। बैठक का संचालन पं. डी.जी. मिश्र एवं पं. शैलेन्द्र जोशी ने किया। यज्ञोपवीत संस्कार के संबंध में श्रीमती प्रवीणा अग्निहोत्री, महंत शुकदेवदास, पं. गणेश शास्त्री ने भी जानकारी प्रदान की। अंत में महासभा के पं. गोविंद शर्मा ने आभार माना। बैठक में महिला मंडल की श्रीमती पायल शर्मा, डिम्पल शर्मा, सोनू शर्मा, महासभा युवा वाहिनी के पं. अनिरुद्ध शर्मा, पं. अभिष्ट मिश्रा सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।