मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2510 नए केस दर्ज किए गए

मुंबई । मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2510 नए केस दर्ज किए गए, यह संख्‍या एक दिन पहले ही आए मामलों की संख्‍या से करीब 80 फीसदी ज्‍यादा है। मुंबई में 251 मरीज संक्रमण से रिकवर हुई। महानगर में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की 8060 है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक मौत हुई है, मुंबई में अब तक कोरोना के कारण 16375 लोगों की जान जा चुकी है।
क्षेत्रवार देखें तो धारावी में 17, दादर में 32 और माहिम में 29 नए मामले दर्ज किए गए। धारावी ने आज दर्ज हुए मामलों की संख्‍या 18 मई के बाद सबसे ज्‍यादा है। गौरतलब है कि मुंबई में बुधवार को कोरोना के नए केसों की संख्‍या 1377 तक पहुंच गई थी। कोरोना के मामलों में आ रहे उछाल को लेकर राज्‍य सरकार के मंत्री आदित्‍य ठाकरे ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति की समीक्षा की।
बैठक के बाद आदित्‍य ठाकरे ने कहा, ‘मुंबई में कोरोना केसों मे इजाफे को देखते हुए हमने बैठक कर हालात की समीक्षा की और तैयारियों का जायजा लिया। जनवरी माह की शुरुआत से प्रारंभ होने वाले 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए वैक्‍सीनेशन की भी योजना बनाई गई। मैं सभी से अपील करता हूं कि घबराएं नहीं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें अत्‍यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। ‘ उन्‍होंने कहा, ‘हमने कोविड अनुरूप व्‍यव