निजी एवं प्रायवेट स्कूलों में आज से शुरू होगा टीकाकरण….पढ़ाई के साथ कोरोना से लड़ाई भी छात्रों के साथ ही स्कूलों में पहुंचेंगे टीके

-शिक्षकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी
भोपाल । सोमवार सुबह स्कूलों की घंटी के साथ ही शहर के स्कूलों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी। पढ़ाई के साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू करते हुए शहर और ग्रामीण जिले के स्कूलों में 15 से लेकर 18 साल के स्टूडेंट्स को वैक्सीन का पहला डोज लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन का पहला टीका लगाने की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए शिक्षकों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
देशभर में स्कूली छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए 2 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए टीका आते ही टीकाकरण की शुरुआत शहर में 2बच्चों के टीकाकरण के संकल्प के साथ जा रही है। टीकाकरण के लिए हर दिन सुबह वैक्सीन के डोज स्कूलों में पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षक जहां छात्रों को टीकाकरण के लिए लाएंगे, वहीं स्वास्थ्यकर्मी टीके लगाएंगे।
शत प्रतिशत उपस्थिति…स्वल्पाहार और भोजन भी कराएंगे छात्रों को
जिले की समस्त सरकारी एवं निजी शालाओं में पढऩे वाले 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं के टीकाकरण के लिए शिक्षा विभाग समस्त संकुल प्राचार्य, चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय कर टीकाकरण की कार्ययोजना बना रहा है। कार्ययोजना के अनुसार निर्धारित तिथियों में स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना होगी। कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन एवं वैक्सीनेशन के दिन स्वल्पाहार, भोजन करके ही विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना होगी। शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए शाला के प्राचार्य एवं कक्षा शिक्षक जवाबदेह होंगे। टीकाकरण कार्य में कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था संकुल प्राचार्य के निर्देशन में जनशिक्षा केंद्र माध्यम से की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन को लेकर रहा उत्साह…पालक भी खुश
छात्रों के लिए आज से टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है। पहले दिन ही कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों में उत्साह देखा गया। जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए ऐप पर सुबह से ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र जुट गए थे। पालक भी बच्चों को वैक्सीन लगने से खुश हैं, क्योंकि उनके बच्चे लगातार स्कूल जा रहे हैं और कोरोना का खतरा लगातार मंडरा रहा है। पालक भी काफी दिनों से मांग कर रहे थे कि बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाए।
प्रतिदिन की रिपोर्ट देना होगी
शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए है कि समस्त शालाएं पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर अभिभावकों का उचित जानकारी प्राप्त करें। प्रतिदिन की कार्ययोजना अनुसार दैनिक रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीईओबीपीएल-एमपी एटदरेट एनआईसी डॉट इन पर प्रस्तुत करेंगे। संभावित एईएफआई प्रकरणों के प्रबंधन हेतु निकटतम चिकित्सालय से संपर्क स्थापित कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।