पं. सत्तन को आठवां अहिल्या नगर गौरव सम्मान

इन्दौर | राष्ट्रीय कवि पं. सत्यनारायण सत्तन को आठवां देवी अहिल्या नगर गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। देवी अहिल्या जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में उन्हें सम्मान स्वरूप अभिनंदन पत्र के साथ एक लाख एक हजार 11 रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। समारोह स्थानीय जाल सभागृह में आगामी 28 मई को शाम सात बजे से आयोजित किया जाएगा। ज्ञात हो कि इसके पूर्व यह सम्मान डा. दीपक खरे, कृष्णकुमार अष्ठाना, श्रीराम कोकजे, सतपाल आनंद, डा. देवेंद्रकुमार तनेजा, डा. अलका भार्गव एवं विनोद अग्रवाल जैसी विभूतियों को प्रदान किया जा चुका है।