चड़ीगढ़ । देश में ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखकर मोदी सरकार की तरफ से 3 जनवरी से देश भर में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम शुरू की गई है। पंजाब में भी 14 लाख बच्चों को भारत सरकार की तरफ से कोवैक्सिन का पहला टीका लगाने की मुहिम सोमवार से राज्य के सरकारी अस्पतालों में शुरू कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव और वैक्सीन के दुनिया भर में आए अच्छे नतीजों को देखकर माता पिता की तरफ से अपने बच्चों को कोरोना टीका लगवाने के लिए भारी उत्साह दिखाया जा रहा है।
टीकाकरण स्टाफ की तरफ से 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों को सोमवार को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इस मौके बच्चों के टीकाकरण के लिए अस्पताल में विशेष प्रबंध किए गए हैं। जो बच्चों के आज पहली डोज लगाई जा रही है, उन्हें 28 दिनों बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।
पंजाब में कोरोनों के बढ़ते खतरे और सरकार की तरफ से 15 जनवरी से बिना टीकाकरण वाले व्यक्तियों के जनतक स्थानों पर जाने की लगाई सख्त पाबंदियों के चलते अस्पताल में टीकाकरण के लिए अचानक भारी भीड़ जुट्ट गई है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही लोगों की कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाईनें लगीं हुई हैं। उधर दूसरी तरफ राज्य के सेहत सचिव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य के 15 से 18 वर्ष तक के 14 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।