इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 को अपने बेस्ट 5 फाइनलिस्ट्स मिल गए हैं, इन 5 फाइनलिस्ट्स में से जयपुर के गौरव सरवन अपनी पॉपिंग, एनिमेशन एवं लॉकिंग स्किल्स के साथ लगातार इस शो के जजों को इम्प्रेस कर रहे हैं। इन हफ्तों में गौरव की हर परफॉर्मेंस ताजा हवा के झोंके की तरह रही और उन्होंने साफ कर दिया कि वो उनमें से नहीं, जो दायरे में बंधकर रह सकें। हर परफॉर्मेंस के साथ गौरव ने अपने कोरियोग्राफर रुपेश सोनी की मदद से अपना और अपने डांस मूव्स का लोहा मनवाया। गौरव ने कहा कि बेस्ट 5 की सीढ़ी चढ़ना मेरे लिए वाकई एक सपना सच होने की तरह है। मेरे उत्साह का कोई ठिकाना नहीं है।