‘द बिगपिक्चर’ ने सभी को तस्वीर से तकदीर बदलने का मौका देने के अपने सफर में भरपूर मनोरंजन भी किया है; लेकिन इस वीकेंड पर यह देखने लायक सीजन खत्म होने जा रहा है। इस शो में मनोरंजन की दुनिया से आने वाली कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है; लेकिन पहली बार, शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा, यानि पिता और बेटी की जोश से भरी जोड़ी एक साथ मंच पर होगी! रणवीर के द्वारा बड़ी खूबसूरती से परिचय देने के बाद इस जोड़ी ने ‘माखन चोर’ गाने पर थिरकते हुए मंच पर कदम रखा। अपने पिता को पहली बार इस तरह से नाचते देखकर सोनाक्षी ने खुशी जाहिर की और इसे ‘रणवीर इफेक्ट’ कहा!
जब वे चुनौतियों से भरे इस विजुअल-बेस्ड क्विज़ में हिस्सा लेंगे, तब सोनाक्षी बिग स्क्रीन पर अपने पिता का ट्वीट लगाकर रणवीर को चौंका देंगी। फिर वह रणवीर को बताएंगी कि जब शत्रुघ्न से सोशल मीडिया पर पूछा गया कि अगर उनकी बायोपिक बने, तो अपने रोल के लिये वे किसे चुनेंगे, तब ‘’उन्होंने तुम्हारा नाम लिया था!’’