श्रीकांथ बोला की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे भूषण कुमार

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी एक साथ मिलकर दर्शकों के लिए ले कर आ रहे हैं श्रीकांथ बोला की दमदार कहानी। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राज कुमार राव अहम भूमिका में नज़र आयेंगे। श्रीकांथ बोला, एक ऐसे उद्योगपति की बायोपिक  जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनो पर हावी नहीं होने  दिया और उन्होंने बोलेंट इंडस्ट्रीज नामक कंपनी की स्थापना की जिसका नेतृत्व रवि कांथ मंथा कर रहे हैं। इस प्रेरक कहानी को सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू द्वारा लिखा गया है और इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2022 में शुरू की जायेगी।आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले श्रीकांथ बोला ने कई कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना किया है। श्रीकांथ जन्म से ही नेत्रहीन थे और उनके माता-पिता बहुत ही गरीब और अशिक्षित थे। उन्हें जन्म से ही कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। 10वीं कक्षा पास करने के बाद साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के लिए उन्हें लंबे समय तक राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।