ग्रेट इंडियन सतरंगी फैमिली

 शो ‘सब सतरंगी’ दर्शकों को लखनऊ शहर के मौर्या परिवार के पास ले जायेगा। यह एक बिल्‍कुल अनूठा परिवार है, जहां पर हर सदस्‍य अपनी खुशियों, गम और सपनों को साझा करते हैं। 

 शो की कहानी मनकामेश्‍वर ऊर्फ मनु की जिंदगी पर आधारित है, जिसे ऐक्‍टर मोहित कुमार ने परदे पर साकार किया है। मनु एक बेहद दयालु और मेहनती इंसान है, जिससे आप पहले कभी नहीं मिले होंगे। उसका मानना है कि अच्‍छे लोगों के साथ हमेशा अच्‍छा ही होता है और यदि आपने किसी का बुरा नहीं किया है और दूसरों का बुरा नहीं चाहते हैं, तो आपका बुरा नहीं हो सकता। 

सतरंगी फैमिली के ड्रामा को बढ़ाते हुये उसे और भी रंगीन बनायेंगे मनु के पिता श्‍याम बाबू, जिसे निभा रहे हैं दयाशंकर पांडे। वह अपनी जादुई तरकीबों से पूरी दुनिया का मनोरंजन करने के अपने सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहा है।