पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के 24,287 नए मरीज मिले


कोलकाता । पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के 24,287 नए मरीज मिले जो शनिवार के मुकाबले करीब 6 हजार ज्यादा हैं। दिल्ली और मुंबई में करीब 20-20 हजार के करीब कोविड-19 केस मिल रहे हैं। बंगाल में पिछले साल के आखिरी हफ्ते से संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ था, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। नए साल के मौके पर कोलकाता और कई अन्य शहरों में भारी भीड़ भी देखी गई थी।
बंगाल में पिछले 24 घंटों में 18 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 71,664 कोविड टेस्ट किए गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 33.89 फीसदी पहुंच गया है। राज्य में कुल 2874 कोरोना मरीज अस्पताल में हैं। जबकि सेफ होम में 191 मरीज हैं। बंगाल की राजधानी कोलकाता में सबसे ज्यादा 8712 नए मरीज मिले हैं। जबकि 5 मौतें हुई हैं। उसके बाद उत्तरी 24 परगना जिले में 5053 नए केस मिले हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है। हावड़ा में 1742 नए केस और दो मौतें हुई हैं। हुगली में 1276 नए मरीज मिले हैं और एक मौत हुई है।
बंगाल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17।55 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि कुल मृतकों की संख्या 19,901 हो गई है। कुल 16.57 लाख मरीज कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं। राज्य में कुल एक्टिव केस 16056 की बढ़ोतरी के साथ 78,111 हो गए हैं। बंगाल में डिस्चार्ज रेट 94.42 फीसदी है और मृत्यु दर 1.13 फीसदी है। बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 9 जनवरी को पिछले 24 घंटे के हिसाब से कुल 71,664 कोविड सैंपल का टेस्ट किया गया है।