मुख्यमंत्री चौहान ने फसलों की क्षति, रोजगार मेले की तैयारी और कोरोना की स्थिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा –

:: इन्दौर कलेक्टर से चर्चा कर ली अद्यतन जानकारी ::
इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में ओलावृष्टि से हुई क्षति, 12 जनवरी को होने वाले रोजगार मेले की तैयारी तथा कोरोना की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इन्दौर में कोरोना की स्थिति की जानकारी भी कलेक्टर मनीष सिंह से चर्चा कर प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मास्क के उपयोग का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जाये। स्थिति पर सजग और निरंतर निगरानी रखी जाये। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागायुक्त कार्यालय इन्दौर से संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा शामिल हुये।
समीक्षा के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल कलेक्टर मनीष सिंह ने इन्दौर के कोरोना की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन्दौर में वर्तमान में तीन हजार 182 मरीज पॉजीटिव है जिनका उपचार किया जा रहा है। इसमे से तीन हजार दस मरीज होम आइसोलेशन में है। मात्र 80 मरीज ही अस्पताल में है। उन्होंने बताया कि इन्दौर जिले में विभिन्न जगहों पर कोविड केयर सेंटर में 92 मरीज है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने गत दिनों हुई वर्षा, ओला-पाला, मावठा आदि से फसलों की हुई क्षति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। राज्य शासन किसानों के प्रति पूर्ण संवेदनशील है। बैठक के माध्यम से उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे निर्धारित समय-सीमा में किया जाए। उन्होंने सर्वे को पूर्ण करने के लिए 7 दिन का समय निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिन में भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। यह ध्यान रखें कि सर्वे पूर्ण ईमानदारी एवं प्रमाणिकता से हो। सर्वे में कोई पात्र छूटे नहीं और कोई अपात्र जुड़े नहीं। सर्वे कार्य को पूर्ण गंभीरता से लिया जाए। सर्वे के लिए अंतर्विभागीय समिति बनाए। जिसमें राजस्व, कृषि, पंचायत एवं उद्यानिकी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को रखा जाए। सर्वे पूर्ण होने के बाद किसानों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाए। सर्वे आधुनिक पद्धति के माध्यम से सारा ऐप से कराया जाए। समय-सीमा में सर्वे होकर समय सीमा में ही मुआवजा का भुगतान सुनिश्चित हो। भुगतान की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा कराई जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने रोजगार मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलों में 12 जनवरी को स्वामी स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जाए। बताया गया है कि इस दिन पूरे प्रदेश में एक साथ पांच लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण के स्वीकृति तथा वितरण पत्र सौंपा जाएंगे।