तेज सप्रू ‘बाल शिव’ में प्रजापति दक्ष की भूमिका में नजर आयेंगे। शिव गाथा में यह किरदार बहुत महत्वपूर्ण है, और यह दर्शकों के लिये कहानी में दमदार ड्रामा लेकर आएगी। ‘बाल शिव’ का हिस्सा बनने पर उत्साहित तेज सप्रू (प्रजापति दक्ष) ने कहा, ‘‘मैं खुद भी भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त हूँ। ऐसे प्रोजेक्ट्स के लिये मैं हमेशा तैयार रहता हूँ, जो महादेव से जुड़े हों। मेरे लिये भगवान शिव सबकुछ हैं, तो जब ‘बाल शिव’ के मेकर्स ने इस रोल के लिये मुझसे संपर्क किया, तब मैंने दोबारा नहीं सोचा और फौरन इस शो से जुड़ गया। ‘