हॉरर फिल्म ‘कोल्ड’ की शूटिंग पूरी

अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने विक्रम भट्ट की हॉरर ड्रामा ‘कोल्ड’ की शूटिंग पूरी कर ली है | अक्षय अपनी आगामी फिल्म से एक बार फिर हॉरर में वापसी कर रहे है, गौरतलब हो कि इनकी पिछली हॉरर फिल्म ‘पिज़्जा’ को समीक्षकों ने बहुत सराहा था | मल्टीटैलेंटेड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपने अभिनय का कमाल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और अब आगामी फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में लॉन्च होने को लेकर उत्साहित है।अपनी हॉरर फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कहते है कि  ” ‘कोल्ड’ की शूटिंग करने का अनुभव शानदार रहा और मैंने इसका भरपूर आनंद लिया। हॉरर मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक है और ‘पिज्जा’ के बाद एक बार फिर हॉरर में वापसी करना मेरे कमाल का अनुभव रहा ।