बड़े अच्छे लगते हैं 2′ के 100 एपिसोड्स पार

 शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ ने 100 एपिसोड्स का पड़ाव पार कर लिया है और ऐसे में ऑनस्क्रीन कपल – राम (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) के फैंस का उत्साह भी कई गुना बढ़ गया है। बड़े अच्छे लगते हैं 2 ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है और वो यह कयास लगा रहे हैं कि अब अगले एपिसोड में क्या होने वाला है। राम और प्रिया के रिश्तों को लेकर भी खासी चर्चा हो रही है।

इस शो के 100 एपिसोड्स पूरे होने पर अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए दिशा परमार ने कहा, “लगता है जैसे कल की बात है, जब मुझे इस शो में प्रिया का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया था और अब इस शो ने 100 एपिसोड्स भी पूरे कर लिए हैं। वो सच ही कहते हैं कि जब आप ऐसे शानदार लोगों से घिरे हों, जो हर दिन आपके काम को मजेदार बना देते हैं, तो वक्त बड़ी तेजी से गुज़र जाता है।