रसिका ने जन्मदिन पहाड़ों में मनाया

वेब सीरीज मिर्जापुर से ही दर्शकों दिल परअपने अभिनय का जादू फैलाने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में सीरीज ‘स्पाइक’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त है | अपने इस व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के वजह से रसिका ने पालमपुर के हसीन वादियों आज अपना जन्मदिन मनाया |  

रसिका की आने वाली सीरीज ‘स्पाइक’ उनकी पहली स्पोर्ट्स ड्रामा है। वह इसमें वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाती हुई नजर आएगी। अपने कोच के किरदार के लिए उन्होंने मुंबई में 3 महीनों की कड़ी ट्रेनिंग ली है |  रसिका का कहना है कि ” अपने जन्मदिन के मौके पर मैं अपनी सीरीज की शूटिंग और वो भी पहाड़ों के बिच कर रही हूँ, एक स्पोर्ट्स सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूँ | पहाड़ियों की खूबसूरत शांति में सेट लगा हुआ है और जन्मदिन पर वहां शूट कर रही इससे अधिक मुझे और क्या चाहिए |”