भारत कोरोना लहर का मजबूती से सामना कर रहा है – मोदी

नई दिल्‍ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व आर्थिक मंच की बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि भारत कोरोना लहर का मजबूती से सामना कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने करोना के दौरान इकोनामिक रिफॉर्म पर भी फोकस किया है। जब से कोरोना का दौर शुरू हुआ, तब से हम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पहुंचा रहे हैं। हमने आर्थिक सुधारों पर भी बहुत फोकस किया है। आज हमारे कदमों की दुनिया के अर्थशास्त्री भी सराहना कर रहे हैं। दुनिया के अपेक्षाओं को भारत जरूर पूरा करेगा। आज भारत कोरोना की एक ओर लहर का सावधानी और सतर्कता से मुकाबला कर रहा है। भारत आर्थिक क्षेत्र में भी कई आशावान परिणामों के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत में आज आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्साह भी है। भारत आज एक साल में ही करीब 160 करोड़ वैक्सीन डोज देने के आत्मविश्वास से भी भरा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को उम्मीदों भरा तोहफा दिया है। भारत ‘One Earth, One Health’ के तहत दुनिया के कई देशों को वैक्सीन देकर करोड़ों जीवन बचा रहा है।भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दवा उत्पादक है।