यहां पर टूट जाता है सविता के सब्र का बांध

‘शुभ लाभ – आपके घर में’ की कहानी में सविता रोहित को थप्‍पड़ मारती है, जो उससे ‘सविता मां’ के रूप में एक इंटरव्‍यू करवाता है, जिसमें वह अपनी भक्ति से लोगों का उपचार करती है। हालांकि, रोहित लगातार इनकार कर रहा है और अपनी मां को मनाने का प्रयास करता है। इससे सविता बहुत गुस्‍सा हो जाती है और दु:खी भी है और इसलिये चली जाती है। उसे रोहित के काम का बुरा लग रहा है और वह रोहित की तरफ से लक्ष्‍मी मां से माफी मांगती है। 

आयोजक सविता से इंटरव्‍यू करने के लिये कहते हैं, क्‍योंकि उनका पैसा लगा हुआ है। लेकिन वह ऐसा करने से इनकार कर देती है, क्‍योंकि यह अनैतिक है। इससे लोग सविता को कुछ ऐसा मानने लगेंगे, जो वह है ही नहीं और इसलिये वह कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगी। सविता की बातों से नाराज होकर आयोजक सविता एवं रोहित को धमकी देते हैं और बाद में निरंजन को किडनैप कर लेते हैं।इंटरव्‍यू के दौरान एक पल ऐसा आता है, जहां उससे एक ‘चमत्‍कार‘ करने के लिये कहा जाता है और सविता की सब्र का बांध यहां पर टूट जाता है। वह लाइव टीवी पर सच बता देती है कि वह कोई गॉडवूमन नहीं है, बल्कि एक साधारण इंसान है, जिसने कुछ भी खास नहीं किया है। इसके परिणामस्‍वरूप निरंजन की जान पर फिर से खतरा मंडराने लगता है, क्‍योंकि वह अभी भी आयोजकों के कब्‍जे में है।