पेशे से वैज्ञानिक बने हैं मनन जोशी

 शो ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ में मनन जोशी और येशा रूघानी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे। लीड एक्टर मनन जोशी ने बताया किमेरे किरदार का नाम अनुभव है जो पेशे से वैज्ञानिक है। वह बहुत ही ईमानदार, दूसरों का मन मोह लेने वाला लड़का है साथ ही वह दूसरों की समस्या हल करने वाला और सभी के साथ सम्मान से पेश आने वाला व्यक्ति भी है। हर कोई उसे देखकर सीख लेता है क्योंकि वह एक बहुत ही वास्तविक व्यक्ति है जो दिल से बेहद अच्छा है। 

इस किरदार के लिए मैंने जो एक प्रमुख तैयारी की है वो है अनुभव की बॉडी लैंग्वेज। मुझमें और अनुभव में बहुत अंतर है एक तरफ जहाँ मैं बहुत खुले विचारों वाला व्यक्ति हूँ वहीं अनुभव अपने तौर-तरीकों से हमेशा टू-द-पॉइंट और कम बात करने वाला व्यक्ति है। मुझे यह भी सीखना और समझना था कि जो लोग रोजाना चश्मा पहनते हैं, उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और अंत में, मैंने अपने किरदार को सही आकार देने की पूरी कोशिश की है।