मप्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55 हजार के पार -24 घंटे में 9603 नए संक्रमित मिले

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। प्रदेशभर में 55085 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को 79779 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से 9603 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4255 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 12.4 फीसदी हो गई है। वहीं रिकवरी रेट 92.29 फीसदी है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में कल 121 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 966 हो गई है।
इंदौर में गुरुवार को 11487 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से 2838 लोग संक्रमित पाए गए। राजधानी भोपाल में 5650 लोगों की जांच हुई, जिसमें से 1991 मरीज मिले। ग्वालियर में 3602 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 572 संक्रमित मिले हैं। वहीं जबलपुर में 5223 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिसमें से 602 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। भोपाल, जबलपुर, खरगौन और विदिशा में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत का मामला भी सामने आया है। अब तक मरने वालों की कुल संख्या 10557 हो गई है। प्रदेशभर में कोरोना वैक्सीन के 10 करोड़ 82 लाख से ज्यादा की पहला और दूसरा टीका लगाया जा चुका है।