नई दिल्ली । ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चूंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है, तो हमें किसी तरह का कोई डर नहीं है। पहले भी हम पर बहुत सी रेड हो चुकी हैं। हम पर और रेड हो जाएं, और गिरफ्तारियां हो जाएं। हमें इसका कोई डर नहीं है। केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी से हमारा कहना है कि आप अपनी सारी एजेंसी भेजिए, हम सब लोग तैयार है। केवल सत्येंद्र जैन जी ही क्यों, आप मेरे पास मेरे घर पर भी भेजिए। मनीष सिसोदिया जी और भगवंत मान जी के यहां भी भेजिए। जिसके यहां मर्जी हो, वहां पर भेजिए और जिसको गिरफ्तार करना हो, आप गिरफ्तार कीजिए। जब एजेंसीज आएंगी, तब हम खूब मुस्कूराहट के साथ स्वागत करेंगे और उनकी खूब आव-भगत करेंगे।