आया राष्ट्रीय पर्व का दिन
संविधान लागू हुआ इस दिन
भारत बना तब गणतंत्र राष्ट्र
बड़ा ही पावन है यह दिन
आया छब्बीस जनवरी का दिन
छब्बीस जनवरी का ही दिन
चुना आखिर क्यों यह दिन
पूर्ण स्वराज्य घोषित हुआ
आखिर भारत इसी ही दिन
आया छब्बीस जनवरी का दिन
याद किया जाता हर वीर
जिसने सही आजादी की पीर
कर श्रद्धा सुमन उन्हें अर्पित
याद करते हम उनका सीर
आया छब्बीस जनवरी का दिन
खूब लहराता तिरंगा प्यारा
गुनगुनाता राष्ट्रगान हमारा
नमन करते मातृभूमि को
लगता भारत माँ जयकारा
आया छब्बीस जनवरी का दिन
मंजु शर्मा जांगिड “मनी”
जोधपुर राजस्थान