कहानी नवभारत की’ 

टाइम्स नाउ नवभारत ने आज कहानी नवभारत की डॉक्यूमेंट्री सीरीज को लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्देशन अपर्णा सांन्याल ने किया है, जो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हैं। इस सीरीज को प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी होस्ट करेंगे। 10 पार्ट की यह सीरीज भारत की 74 सालों की उन कहानियों को बताती है, जिन्होंने आधुनिक भारत के स्वरुप को दशा और दिशा दी है। इस सीरीज में गौरव चिंतामणि द्वारा रचित और डॉ. सागर द्वारा लिखित एक थीम गाने को भी शो में एकीकृत किया गया है, जो इस सीरीज की भावना को दर्शाती है। ओरिजनल साउंडट्रैक एक शानदार रस्टिक रैप है। टाइम्स नेटवर्क के कंटेंट स्टूडियो टाइम्स क्रॉनिकल्स, जोकि तथ्य-आधारित मौलिक शो का निर्माण करता है,  द्वारा निर्मित डॉक्यू-सीरीज की यह श्रृंखला 30 जनवरी  से हर रविवार को टाइम्स नाउ नवभारत एसडी और एचडी पर रात 8 बजे प्रसारित होगी।