कोरोना: भोपाल में 24 घंटे में मिले 1508 मरीज

लगातार चौथे दिन कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई दर्ज
भोपाल । राजधानी में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 1508 मरीज मिले हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि शुक्रवार को संक्रमण दर 35 फीसद रही जो कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक की सर्वाधिक है। वैसे तो लगातार चौथे दिन कोरोना मरीजों की संख्या कम होते जा रही है। 35 फीसद संक्रमण दर का मतलब है कि जांच कराने वालों में हर तीसरा पॉजिटिव मिला है। शुक्रवार सिर्फ 4298 सैंपल की जांच की गई। इसके पीछे अधिकारियों का तर्क है कि 26 जनवरी को अवकाश की वजह से जांच कराने के लिए कम लोग पहुंचे। कर्मचारियों के अवकाश पर होने की वजह से औचक सैंपलिंग भी गुरुवार और शुक्रवार को कम हुई। जांच कराने के लिए सिर्फ वही लोग पहुंचे जिन्हें कोई ना कोई लक्षण था। इस कारण संक्रमण दर ज्यादा रही। गुरुवार को 7218 सैंपल की जांच में 1857 मरीज मिले थे। इसके पहले बुधवार को 2049 और मंगलवार को 2095 मरीज मिले थे। गुरुवार को एक मरीज की मौत भी हुई थी। बुधवार को संक्रमण दर 27 फीसद और गुरुवार को 25 फीसद थी। हर दिन मिलने वाले मरीजों में 300 से 400 के बीच कोलार के होते हैं। इसके अलावा 120 से लेकर 170 बच्चे भी रोज संक्रमित मिल रहे हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मरीज गोविंदपुरा एसडीएम सर्किल में मिल रहे हैं। अधिकारी भी इस बात को लेकर असमंजस में है कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक निकल गया या अभी आना है। उधर शुक्रवार को इंदौर में 10430 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 1905 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दो संक्रमितों की मौत हुई है। गुरुवार को इंदौर में 1498 नए मरीज मिले थे। इस लिहाज से एक दिन में 407 केस बढ़े हैं। इंदौर में अब तक 1420 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर जिले में 16083 मरीजों का उपचार चल रहा हैं। सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या के मुताबिक 47 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो चार दिन से डायबिटीज सहित अन्य बीमारी और कोविड संक्रमण के कारण अस्पताल भर्ती थे। 69 वर्षीय बुजुर्ग जो डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ह्रदय संबंधित बीमारी के कारण साल 2007 से ही बिस्तर पर थे और कोविड संक्रमण के उपचार के लिए आठ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, उनकी भी कोविड संक्रमण से मौत हुई।सुदामा नर-वरे/29 जनवरी 2022